Day Care Centre

About Day Care Centre

पंडित रवि शंकर विश्वविद्यालय, रायपुर में सत्र मार्च २०१०-२०११ में डे-केयर सेंटर की स्थापना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के दिशा निर्देश के अनुसार हुई है। जिसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शोधार्थी के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संरक्षण प्रदान करना है। डे-केयर सेन्टर कार्यालयीन दिवस में प्रातः १० बजे से शाम ५ बजे तक खुला रहता है तथा इसमें प्रवेश की न्यूनतम आयु ०२ वर्ष एवं अधिकतम ०५ वर्ष की है। भोजन की व्यवस्था पालक को स्वयं करना होता है किन्तु पेयजल आदि की व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा की जाती है।डे-केयर सेंटर में बच्चों को निर्धारित समय के अंदर लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी भी सम्बंधित माता / पिता / अभिभावक की होती है। 

विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित डे-केयर सेन्टर में मुख्य सुविधाएँ है :- दो बड़े हाल, एक स्टोर रूम एवं किचन रूम तथा बच्चों के खेलकूद के मनोरंजन के सभी सामान उपलब्ध हैं। आवश्यक होने पर बच्चों को चिकित्सा सहायता विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दिए जाने की भी व्यवस्था है। 

विश्वविद्यालय द्वारा सेन्टर को और अधिक प्रभावशाली एवं उपयोगी बनाये जाने का सभी संभव प्रयास किये गए हैं तथा भविष्य में बच्चों की उपस्थिति के अनुसार सुविधाओं का विस्तार किया जावेगा।